.

.

.

.
.

आजमगढ़: सात विभागाें में कर चोरी के पकड़े गए 2887 प्रकरण


संबंधित अधिकारियों को एफआरआर दर्ज कराने के डीएम ने दिए निर्देश

पेट्रोल पम्पों की भी जांच कर कार्यवाही करें - विशाल भारद्वाज

आजमगढ़: डीएम विशाल भारद्वाज ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर एवं करेत्तर राजस्व माह फरवरी की समीक्षा की। राजस्व संग्रह की समीक्षा में पाया गया कि सात विभागों में 2887 प्रकरण कर चोरी के पकड़े गए हैं। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर चोरी (कर अपवंचन) के जो भी प्रकरण पकड़े जाएं, उसमें नियमानुसार एफआइआर की कार्रवाई कराते हुए वसूली सुनिश्चित कराएं। यदि भी निर्देश निर्देश दिए कि पेट्रोल पंपाें की भी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
कर चोरी में वाणिज्य कर के 168 , स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के 390, आबकारी विभाग के कुल 844, परिवहन के 694, नगर निकाय के 419, वन विभाग के 122 और खनन विभाग के 250 प्रकरण शामिल हैं। भू-राजस्व में क्रमिक लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली मिले पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस माह के अंत तक क्रमिक लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करें। एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, डीएफओ जीडी मिश्र, जिला आबकारी अधिकारी अनूप कुमार शर्मा, एआरटीओ सत्येंद्र कुमार यादव के अलावा वाणिज्यकर, एक्सईएन विद्युत वितरण खंड प्रथम, मंडी परिषद, इओ नगर पालिका सहित संबंधित विभागों के अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment