.

.

.

.
.

आजमगढ़: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का हुआ जोरदार स्वागत



कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही भाजपा का विजय रथ निरंतर आगे बढ़ रहा है -सूर्य प्रताप शाही

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री व आज़मगढ़ के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही का जनपद प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत अभिनन्दन किया।
बाबतपुर एयरपोर्ट से आज़मगढ़ आगमन पर कंजहित बाजार बरडिया मोड़ जौनपुर बॉर्डर पर क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा सहजानंद राय, जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय के नेतृत्व में पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनोद राय, डीसीएफ के चेयरमैन चंदेश्वर राय, जिला उपाध्यक्ष रामनयन सिंह, जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू , मंडल अध्यक्ष देवगांव रामअवध यादव ,लालगंज मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी , मंडल अध्यक्ष पल्हना दिनेश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया , तत्पश्चात स्वागत की कड़ी में मंत्री सूर्य प्रताप शाही का गोसाई की बाजार में पंकज राय जिला मीडिया प्रभारी मंडल अध्यक्ष ठेकमा संतोष चौबे के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर जोरदार नारे के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया, चेक पोस्ट रानी की सराय आजमगढ़ सदर जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं, जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्वागत और अभिनंदन किया गया, तत्पश्चात सर्किट हाउस में जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा में सहकारिता, नगर निकाय और लोकसभा चुनाव में एकतरफा जीत का दावा करते हुए कार्यकर्ताओं के एक-एक मतदाता से संपर्क करने का आश्वासन किया ,
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पूर्व की सरकार अपराधियों को संरक्षण देती थी भाजपा सरकार में अपराधियों की जगह जेल है। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा भाजपा कार्यकर्ता तन-मन-धन से राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने और देश के विकास को ध्येय मानकर कार्य करते हैं ,कार्यकर्ताओं के तप और मेहनत से ही भाजपा का विजय रथ निरंतर आगे बढ़ रहा है, पार्टी के आगामी बूथ सशक्तिकरण अभियान व माननीय राष्ट्रपति का अभिभाषण कार्यक्रम को सफल बनाने का भी आह्वाहन किया।
बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय, भाजपा जिलाध्यक्ष आज़मगढ़ सदर ध्रुव कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री भाजपा व जिला प्रभारी लालगंज शकुंतला चौहान,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल, क्षेत्रीय मंत्री मंजू सरोज, जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, नन्हकू राम सरोज,डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा,मनोज यादव,संचिता श्री चौहान,सत्येंद्र राय, हरीश तिवारी, विनोद उपाध्याय, जयप्रकाश जायसवाल, नागेंद्र पटेल, पवन सिंह मुन्ना,शेर बहादुर सिंह, हनुमंत प्रसाद सिंह, सुनील सिंह, अजय यादव सहित आज़मगढ़ सदर व लालगंज के सभी पदाधिकारीगण व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment