10 फरवरी को घर से निकलने से पहले जान ले बदली यातायात व्यवस्था
कार्यक्रम में आए वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 के अवसर पर कलेक्ट्रेट के समक्ष जनपद स्तरीय निवेश समिट के कार्यक्रम को देखते हुए शुक्रवार को शहर के कुछ क्षेत्रों में यातायात बाधित रहेगा। इन रूटों से गुजरने वाले वाहन दूसरे मार्ग से जाएंगे। पुलिस ने सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रूट मार्ग परिवर्तित किया है। इन मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगा -पंचदेव तिराहा से पुलिस लाइन होकर कलेक्ट्रेट की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को, पंचदवे तिराहा (घंटा घर) पेट्रोल पंप से अग्रसेन चौराहा के तरफ डायवर्जन किया जाएंगे । ये सभी वाहन अग्रसेन चौराहा से जेल तिराहा होकर निकलेंगे।- अग्रसेन चौराहा से गांधी तिराहा व कलेक्ट्रेट चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा । वाहन जेल तिराहा बड़ादेव, काली चौराहा होकर जाएंगे। - गांधी तिराहा से किसी प्रकार का वाहन अग्रसेन चौराहा की तरफ नहीं जाएगा । गांधी तिराहा से शारदा तिराहा व काली-चौरा तिराहा होकर वाहन निकलेंगे। - रैदोपुर तिराहा से किसी प्रकार का वाहन नेहरू हाल की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहन शारदा तिराहा व काली चौरा तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। इन स्थलों पर पार्किंग व्यवस्था- ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वाहनों को खड़ा करने के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज, वीर कुंवर सिंह उद्यान, कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे पार्किंग स्थल बनाया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment