.

.

.

.
.

आजमगढ़: वाट्एप पर भेजें कूड़े के ढेर की फोटो, तत्काल होगी सफाई


पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिए पंचायती राज विभाग ने की नई पहल 

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपनों को साकार करने के लिए पंचायती राज विभाग ने नई पहल की है। जनपद के नागरिक टोल फ्री नंबर पर सूचना दें या वाट्सएप पर कहीं भी गंदगी मिले उसकी फोटो भेजें, उसे तत्काल सफाईकर्मियों को भेज कर साफ कराया जा सकेगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे ने बताया कि नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, मुख्य मार्ग और बाजार में यदि कहीं भी कूड़े का ढेर या गंदगी दिखाई देती है तो जिले के टोल फ्री नंबर-18001802396 पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सूचित करें या उसकी फोटो और लोकेशन का विवरण 9839420639 नंबर पर वाट्सएप करें, जिससे तत्काल गंदगी का साफ कराया जा सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment