.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिला चिकित्सालय में नशा मुक्ति केंद्र का हुआ शुभारंभ



उपचार समेत भर्ती और काउंसलिंग की होगी व्यवस्था - सीएमओ

देश में एक साथ 25 केंद्रों का आज शुभारंभ हुआ

आजमगढ़: भारत सरकार के समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा नशा मुक्ति उपचार केन्द्र का मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में शुभारंभ हुआ। ऑनलाइन तरीके से राष्ट्र को केन्द्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने समर्पित किया। डा0 वीरेन्द्र कुमार समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार की भी मौजूदगी रही। इस केंद्र की स्थापना का उद्देश्य देश को नशा मुक्त कराना है। केन्द्र सरकार के एक रिपोर्ट के अनुसार 2006 से लेकर 2013 तक 22 लाख kg ड्रग्स बरामद हुआ, 2014 से अबतक लगभग 67 लाख kg ड्रग्स बरामद हुआ है ये सारी बरामदगी पुलिस की तत्परता के कारण हुआ जो आम आदमी के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने एवं खराब करने के उद्देश्य से प्रोक्सी वार के तहत देश में आया था। उक्त कार्यकम के तहत देश को नशा मुक्त करने हेतु मण्डलीय जिला चिकित्सालय प्रशासन के द्वारा किया गया जिसमे मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ आनंद कुमार शुक्ल, सी०ओ० सी०टी०ए आजमगढ़ डा० इन्द्र नरायन तिवारी मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ, डा0 अनूप कुमार श्रीवास्तव प्रमुख अधीक्षक मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ, डा0 सुमित कुमार सिंह न्यूरो साईकेटिस्ट चिकित्सालय, प्रबन्धक पवन कुमार चतुर्वेदी डाटा असिसटेन्ट नितिन सिंह सोमव्रत गौतम डाटा मैनेजर मात्रका राजमती एवं चिकित्साधिकारी और समस्त कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। सीएमओ ने बताया कि देश में एक साथ 25 केंद्रों का आज शुभारंभ हुआ जिसमें आजमगढ़ में भी है यहां पर उन लोगों के लिए ट्रीटमेंट की व्यवस्था है जो नशे के आदी हो चुके हैं और जो स्वता नशा से मुक्त नहीं हो पा रहे हैं उनको यहां पर भर्ती भी करने की व्यवस्था है उनकी काउंसलिंग की भी व्यवस्था होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment