.

.

.

.
.

आजमगढ़: बुल्डोजर पर ताली पीटने वाले अब सिर पीट रहे हैं - शिवपाल यादव



लोकसभा चुनाव में प्रदेश की अधिकांश सीटें जीतेगी सपा -राष्ट्रीय महासचिव

धर्म-जाति की राजनीति करके विकास के मुद्दों को दबाना चाहती है भाजपा

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि कभी बुल्डोजर के नाम पर तालियां पीटने वाले अब अपना सिर पीटने लगे हैं, क्योंकि उन्हें समझ में आ गया है कि उन्होंने भाजपा की सरकार बनवाकर गलती की है।
गदनपुर स्थित तत्कालीन प्रसपा के जिलाध्यक्ष राम प्यारे यादव की भतीजी की शादी में शामिल होने आए शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अधिकांश सीटें जीतेगी। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कानपुर की घटना शासन की मंशा को जाहिर करती है। सपा पर आरोप लगाने वाले खुद अपने गिरेबान में झांकें कि जिस समय शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ था, उस समय फाइव स्टार होटलों में मजा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नेताजी का आजमगढ़ से विशेष लगाव रहा है, समाजवादी पार्टी आजमगढ़ के जन-जन में बसती है।उन्होंने कानून व्यवस्था पर कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं बचा है। कानपुर की घटना शासन की मंशा को जाहिर करता है। जिस तरह से मां-बेटी के घरों पर बुल्डोजर चलाया गया वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सपा 2024 के चुनाव में कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, नारी सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएगी। एक सवाल पर कहा कि चाचा-भतीजे की जोड़ी है। हमेशा से ही मैं संगठन का कार्य करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर मीडिया को ही नसीहत देते हुए कहा कि अब आप लोगों को इस मुद्दे को छोड़ देना चाहिए। इस पर सभी तरह के बातें हो चुकी हैं। भाजपा के बारे में कहा कि वह धर्म-जाति की राजनीति करके विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को दबाना चाहती है।
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, कमलाकांत राजभर, आलम बदी, बेचई सरोज, पूर्व छात्रनेता फूलचंद यादव, प्रवीन यादव, सुभाष चंद जायसवाल, वसीम अहमद, चंद्रभान यादव, फिरोज अहमद आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment