.

.

.

.
.

आजमगढ़: फर्जीवाड़ा कर जमीन खरीद-बिक्री में मलेशियाई नागरिक समेत 05 गिरफ्तार


गंभीरपुर थाना के जमालपुर गांव में भूमि खरीदने की बनाई थी योजना

पैन व आधार कार्ड के साथ बरामद हुए कई फर्जी दस्तावेज
आजमगढ़: गंभीरपुर पुलिस ने मंगलवार की रात जमालपुर गांव के एक मकान में छापेमारी कर फर्जी दस्तावेज पर जमीन खरीद-फरोख्त करने के प्रयास में मलेशियाई नागरिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से फर्जी वोटर आइडी, आधारकार्ड व पैनकार्ड बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थानाध्यक्ष गंभीरपुर विजय प्रकाश मौर्य को सूचना मिली कि मलेशियाई नागरिक ग्राम जमालपुर में कुछ लोगों के साथ मिलकर अवैध उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की खरीद व बिक्री की तैयारी कर रहा हैं। पुलिस ने अबु होरैरा के घर पर छापेमारी कर इश्तेयाक अहमद निवासी 736बी जालन सुल्तान महमूद 20400 क्वाले त्रिगांनू, त्रिगांनू मलेशिया हाल पता जमालपुर, अबु हुरैरा, अबुल खैर, अंसार अहमद व मो. अशहद निवासी जमालपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने बताया कि हम सभी मिलकर गांव व आसपास के विदेशी नागरिकता प्राप्त लोगों की जमीन मलेशिया की नागरिकता प्राप्त किए इश्तेयाक अहमद को जमीन सस्ते मूल्य पर फर्जी वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि तैयार कराकर बेचवा देते हैं। बाद में उसे खुद के नाम कराकर अधिक दाम पर बेच देते हैं। गांव के ही मलेशिया की नागरिकता प्राप्त सोहरा, हसरी, हसमदी, हसनी का मतदाता पहचान पत्र गांव के ही चार लोगों के मतदाता पहचान पत्र संख्या के नंबर पर फर्जी तरीके से तैयार कराया है। पहचान पत्र व आधार कार्ड बनवाने के समय उसकी ओटीपी इश्तेयाक अहमद के कहने पर अबु होरैरा व अब्दुल खैर के मोबाइल नंबर पर मंगवाया गया था। जमीन रजिस्ट्री की तैयारी थी। बुधवार को एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने पुलिस लाइन में राजफाश करते हुए बताया कि मौके से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस गिरोह के अन्य सदस्यों को चिह्नित किया जा रहा है। फर्जी तरीके से जमीन की खरीद-फरोख्त करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment