.

.

.

.
.

आजमगढ़: परीक्षा ड्यूटी में अनुपस्थित रहे 08 शिक्षकों के निलंबन की संस्तुति


यूपी बोर्ड परीक्षा में सुबह की पाली में लगाई गई थी ड्यूटी

डीएम के आदेश पर एडी बेसिक ने बीएसए को दिए निर्देश

आजमगढ़: यूपी बोर्ड परीक्षा-2023 गुरुवार से शुरू हो गई। सुबह की पाली में आठ शिक्षक परीक्षा कराने के लिए केंद्रों पर नहीं पहुंचे। डीएम विशाल भारद्वाज ने एडी बेसिक प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र की रिपोर्ट अनुपस्थित शिक्षकों की निलंबन की कार्रवाई के लिए बीएसए अतुल कुमार सिंह को निर्देश दिए।
प्रभारी डीआइओएस मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि सुबह की पाली में आठ परिषदीय विद्यालयों के भी शिक्षकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के लिए लगाई थी, लेकिन वे परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंचे। इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। डीएम ने बीएसए को शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिन शिक्षकों के निलंबन की कार्रवाई की संस्तुति की गई है। उसमें परीक्षा केंद्र जनता इंटर कालेज निजामाबाद के कक्ष निरीक्षक व कंपोजिट निजामाबाद रानी की सराय की सहायक अध्यापक मालती सरोज और इसी परीक्षा केंद्र व विद्यालय की सहायक अध्यापक सच्ची श्रीवास्तव, परीक्षा केंद्र राम बदल सिंह इंटर कालेज कोदहरा मार्टीनगंज के कक्ष निरीक्षक व कंपोजिट विद्यालय कमालपुर के सहायक अध्यापक राकेश सिंह और प्राथमिक विद्यालय नरवें द्वितीय के सहायक अध्यापक हरिशंकर व लालबहादुर, एसकेजी इंटर कालेज के कक्ष निरीक्षक व प्राथमिक विद्यालय भदुली पल्हनी की सहायक अध्यापक मंजू पांडेय, गयादीन जायसवाल इंटर कालेज खुरासों के कक्ष निरीक्षक व प्राथमिक विद्यालय खुरासों अहरौला के सहायक अध्यापक आनंद प्रताप और शिब्ली नेशनल इंटर कालेज के कक्ष निरीक्षक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पल्हनी के सहायक अध्यापक शामिल हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment