.

.

.

.
.

आजमगढ़: सख्ती का असर,पहले दिन कुल 22,765 ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा



डीएम,एसपी ने संंवेदनशील केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम व स्टेट कट्रोल रूम से हो रही निगरानी

आजमगढ़: यूपी बोर्ड परीक्षा पहले दिन गुरुवार को जिले के 326 केंद्रों पर दो पालियों में हुई। नकल पर नकेल लगान के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। कड़ाई ऐसी की दो पालियों में कुल 22,765 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम और स्टेट कट्रोल रूम से परीक्षा की गतिविधियाें पर पैनी नजर रखी जा रही थी। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने भी कई अति संवेदनशील व संंवेदनशील परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। नकलविहीन परीक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापकाें को कड़े निर्देश दिए। प्रत्येक कक्ष में स्टैटिक मजिस्ट्रेट निगरानी कर रहे थे तो जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी भ्रमणशील रहे। दोनों पालियों की परीक्षा होने के बाद देर रात तक पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों पर बने डबल लाक के स्ट्रांग रूम में रखे गईं। हाईस्कूल प्रथम पाली हिंदी की परीक्षा में 11936 और इंटरमीडिएट द्वितीय पाली हिंदी में 11429 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। कंट्रोल रूम में एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, एडीए बेसिक प्रभारी डीआइओएस मनोज कुमार मिश्र, बीएसए अतुल कुमार सिंह मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment