.

.

.

.
.

आजमगढ़: प्रधानों के कार्य ठप्प कर चल रहे धरने को ले कर हुई बैठक



सरकार को ग्राम प्रधानों की मांगों के बारे में सोचना पड़ेगा - डॉ राजेश सिंह

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ब्लॉक मुहम्मदपुर की हुई बैठक

आजमगढ़: राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ब्लॉक मुहम्मदपुर की एक बैठक प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष जियालाल यादव के अध्यक्षता में की गई । बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संघठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राजेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्रधानों द्वारा 16 जनवरी से अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर चल रहे धरने को लेकर लखनऊ में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र , पंचायती राज विभाग के अपर निदेशक राजकुमार प्रियदर्शी व ग्राम विकास आयुक्त के साथ प्रधान संघ के पदाधिकारियों की बैठक की गई। जिसमें यह कहा गया कि एक वर्ष से ज्यादा समय होने के बाद भी मुख्यमंत्री की घोषणाओं को पूरा नहीं किया गया साथ ही मनरेगा मजदूरों की मोबइल एन एम एम एस के माध्यम से हाजरी पर भी चर्चा की गई जिसमे यह बताया गया कि हर जगह नेटवर्क ना होने से मजदूरों की मजदूरी लगाना संभव नहीं है उन्होंने कहा कि 3 फरवरी को संघ के पदाधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में ही प्रधानों के मांगो की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी उन्होंने कहा कि गांधीजी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांव में बस्ती है लेकिन लेकिन आज गांव का प्रतिनिधित्व करने वाला ग्राम प्रधान हाशिए पर खड़ा है सरकार को ग्राम प्रधानों के बारे में सोचना पड़ेगा पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष श्रीराम यादव ने कहा कि ग्राम प्रधानों के हक व अधिकार के लिए वह हमेशा प्रधानों के साथ खड़े हैं।मुहम्मदपुर ब्लॉक अध्यक्ष जियालाल यादव ने कहा कि जब तक ग्राम प्रधानों के शीर्ष नेतृत्व तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो जाता तब तक ग्राम पंचायतों के के विकास कार्य ठप रहेंगे और हड़ताल जारी रहेगी । इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी जाहिद खान, इकबाल अहमद उफ चुन्नू, अरविंद यादव उफ पिन्टू, विजई सरोज, सन्तोष कुमार , गुफरान, जितेंद्र सिंह, मानसिंह, अवधेश कुमार ,दिनेश कुमार ,राकेश यादव,कमल सिंह, मुन्ना चौहान,मंतोष यादव, वीर बहादुर ,राजेश चौसंजय,राजेश यादव,बलराम चौहन,लालजी सिंह,डॉ प्रभुवन, आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment