.

.

.

.
.

आजमगढ़: वेदांता ग्रुप में लहरा रहे तिरंगे के तले पूजीं गई मां वीणा वादिनी



गणतंत्र दिवस पर दिखा उत्साह ,राष्ट्रप्रेम के भाव जगाने को निकली जागरूकता रैली

मनोहारी नाटक एवं गीतों की प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध हुए लोग

आजमगढ़: चिकित्सा एवं शिक्षा जगत में अपना मुकाम बना चुके वेदांता ग्रुप ने गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस को उत्साहपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया। ग्रुप के नीति नियंताओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज को लहरा कर प्रणाम करने के साथ ही संस्थान में वसंत पंचमी पर्व पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं मां भारती के चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित कर मंगलमय जीवन की कामना की गई । इस दौरान वंदे मातरम् की गूंज भी वातावरण को राष्ट्रप्रेम के भाव को उत्साहित कर रही थी। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर वेदांता स्कूल आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस कालेज में ग्रुप के चेयरमैन डा० शिशिर जायसवाल ने ध्वजारोहण किया, वहीं संस्थान के डायरेक्टर विशाल जायसवाल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ऋत्विक जायसवाल ने वसंत पंचमी पर्व पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से संपन्न कराया। इस मौके पर संस्थान में शिक्षार्जन कर रहे छात्रों ने राष्ट्रप्रेम का भाव जगाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली भी निकाली। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मनोहारी नाटक एवं गीतों की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने पर संस्थान के निदेशक ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर आलोक जायसवाल, प्रधानाध्यापिका रीना पांडेय भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह, महामंत्री ननकू सरोज, नागेंद्र पटेल, श्यामसुंदर चौहान, मयंक गुप्ता, महा प्रधान पप्पू यादव, श्री चंद्र मौर्य लाल, बहादुर त्यागी, विवेक गुप्ता, अरविंद यादव,अश्वनी सिंह, आदित्य यादव, विपुल सिंह, काल भैरव राय सहित अन्य संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment