.

.

.

.
.

आजमगढ़: भव्य रूप से एचएमपीएस में मना गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी का पर्व




विद्यालय परिवार ने एकत्रित हो भारत का नक्शा जमीन पर उकेरा

प्रधानाचार्या बीनू उथप ने विद्यार्थियों को देश के प्रति दायित्व का बोध कराया

आजमगढ़: आज दिनांक 26 जनवरी 2023 को जिला आजमगढ़ के प्रतिष्ठित विद्यालय एचएमपीएस में भव्य तरीके से गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का आयोजन हुआ । प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य द्वारा झंडारोहण किया गया , पूरे वातावरण में देश के प्रति जागरूकता की लहर व्याप्त हुई । प्रोग्राम का संचालन देश के सम्मान में नारे लगाकर किया गया , जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । विद्यालय के प्रबंधक तनवीर अहमद ने छात्र-छात्राओं को देश के प्रति वफादार होने का संदेश दिया , वही कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया और विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बीनू  उथप ने  सभी शिक्षकों के साथ  बसंत पंचमी के उपलक्ष  में  मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया । विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की वंदना भी गाई गई । विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक मनभावन लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया , सभी बच्चों ने वसंत ऋतु के आगमन को खुले दिल से स्वीकारा । प्रीप्रायमरी बच्चों ने खुद की प्रतिभा नृत्य द्वारा प्रस्तुत की जहां वह खुद को नन्ना मुन्ना राही दशा रहे थे , और आई लव माय इंडिया का नारा भी लगा रहे थे । वहीं जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों ने सभी धर्मों को एक समान दर्शाने की कोशिश की उनका मानना है कि हिंदू , मुस्लिम , सिख , ईसाई हम सब है आपस में भाई भाई । वंदे मातरम के गीत को भी सुंदर एवं आकर्षक नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के कुछ शिक्षकों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए  एवं राज्य और उनकी राजधानी से परिचित कराया गया । वहीं विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा एकत्रित हो भारत का नक्शा जमीन पर उकेरा गया। कार्यक्रम का समापन कुछ जोशीले  गीतों द्वारा किया गया । इस तरह से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ । अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती  बीनू उथप ने सभी का धन्यवाद किया और देश के प्रति  हमारा क्या दायित्व है इससे परिचित कराया । कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment