 |
एसपी अनुराग आर्य |
04 आरोपी हरिहरपुर हत्याकांड के भी, अभियान में अभी तक 339 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई
आजमगढ़ : जिले के एसपी अनुराग आर्य द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध चलाया गया अभियान जारी है। आज इसी अभियान के तहत हत्या, चोरी, गोवध, धोखाधड़ी व आबकारी में संलिप्त रहें 11 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। यह अपराधी कंधारपुर, फूलपुर, मेंहनाजपुर, दीदारगंज व थाना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अभी तक 339 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। इन आरोपियों में चार आरोपी हरिहरपुर हत्याकांड के आरोपी हैं।
आज खोली गई हिस्ट्री शीट में शामिल अपराधियों में सुशील यादव उर्फ गोल्डी (हत्या), काजू शर्मा उर्फ मनीष शर्मा (हत्या), संजीव उर्फ मोनू (हत्या), चंदन यादव उर्फ बंगू (हत्या), तबरेज पर चोरी, जोरार अहमद पर गोवध का आरोप है। इसके साथ ही अजीत यादव उर्फ भण्टा, जियालाल, श्रीकान्त राय (एनडीपीएस), राहुल यादव (आबकारी), राजेश मौर्या पर ( धोखाधड़ी) के आरोपी हैं।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment