.

.

.

.
.

आजमगढ़: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की अधिकारियों ने ली शपथ


राष्ट्रीय बालिका दिवस पर डीएम ने लिंगानुपात सही करने के अभियान का किया शुभारंभ

आजमगढ़: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बुधवार को डीएम विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट परिसर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अभियान में शामिल होकर समाज में गिरते लिंगानुपात को रोकने एवं बेटियों को समाज में गौरवपूर्ण स्थान दिलाने में भागीदारी निभाने की शपथ लेते हुए बैनर पर हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज हम सभी लोग यह संकल्प लें कि महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षित रखेंगे और उन्हें शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 18 से 24 जनवरी तक बालिका सप्ताह मनाया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान में एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल, महिला कल्याण अधिकारी प्रीति उपाध्याय, वन स्टाप सेंटर मैनेजर सरिता पाल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ लेते हुए हस्ताक्षर किया। कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारियों सहित महिला कल्याण विभाग की अन्नू सिंह, ममता यादव, शिवाली त्रिपाठी, रंजना मिश्र आदि ने भी हस्ताक्षर किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment