.

.

.

.
.

आजमगढ़: कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में बजरंग दल ने किया प्रदर्शन


राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को सौंपा

हिंदू समाज को आतंकित करने को साजिश का लगाया आरोप

आजमगढ़ : देश के कई हिस्सों में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में कार्यकर्ताओं का आक्रोश जिला मुख्यालय पर भी देखने को मिला। बुधवार को बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया और उसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इससे पहले कार्यकर्ता कुंवर सिंह उद्यान के निकट एकत्र होकर जय श्रीराम का नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचे। जहां उन्मादियों के विरुद्ध नारेबाजी की गई।बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक गौरव रघुवंशी ने बताया कि जिहादी ताकतों द्वारा कभी सर तन से जुदा के नाम पर तो कभी विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की हत्या के नाम पर हिंदू समाज को आतंकित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। बीते आठ जनवरी को असम के करीमगंज जिले में बजरंगदल के कार्यकर्ता शंभू कोइरी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। कर्नाटक में हर्षा की हत्या, दिल्ली में रोहित शर्मा की हत्या समेत पिछले दो वर्षों में बजरंग दल के नौ कार्यकर्ताओं की हत्या के साथ 32 कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले हुए हैं। सोची समझी साजिश के तहत हमलों के लिए नाबालिगों को आगे किया जा रहा है।
बजरंग दल के विभाग संयोजक कुंवर गजेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें इसे रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें अन्यथा बजरंगदल और बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। नेतृत्व जिला सह संयोजक उत्कर्ष व फूलपुर जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने किया। ज्ञापन देने वालों में विहिप विभाग अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, संतोष गुप्ता, शंकर यादव, मनोज सिंह, अरुण राय, किशन मोदनवाल, अरविंद अग्रवाल, राघवेंद्र मिश्र लड्डू, अरविंद मोदनवाल, हिमांशु राज, सूरज निषाद, आकाश राय, गौरव गुप्ता, संगम मौर्या, अजीत सोनकर, दीपक मौर्या, रत्न गुप्ता, अमन वर्मा, मुनीब, सागर मोदनवाल, मृत्युंजय आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment