.

.

.

.
.

आजमगढ़: मारपीट में घायल हुए किसान की हुई मौत


पुस्तैनी भूमि विवाद को लेकर दो सप्ताह पूर्व हुई थी मारपीट

पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया

आजमगढ़: दो सप्ताह पूर्व भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल किसान की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मार्चरी में रखवा दिया। मृतका के पुत्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में महराजगंज पुलिस जुट गई है।
महराजगंज के करमहा डीगुंरपुर गांव निवासी राकेश ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुस्तैनी भूमि को लेकर विपक्षी से पुराना विवाद चल रहा है। क्योकि पुस्तैनी पर ज्यादातर विपक्षी कब्जा जमाएं हुए है। 24 नवंबर को पिता रामसरन मौर्य भूमिबटवारे को लेकर विपक्षी से सुबह बात किए तो उसने कहा की शाम को बात होगी। शाम को विपक्षी से फिर बटवारे की बात किए तो उसी दौरान कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि विपक्षी अपने स्वजन और कुछ अज्ञात लोगों के साथ लाठी-डंडे, हाकी और लोहे की राड़ से हमला बोल दिया। पिता को पीटता देख मै और मेरी मां ज्ञानमती,बेटा सचिन, बहन सुरेखा बचाने के लिए दौड़े तो विपक्षी हम सभी को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से सभी को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। स्वजन ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज करवा रहे थे कि शाम को रामसरन की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। महराजगंज थानाध्यक्ष कमलकांत ने बताया कि मृतका के पुत्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित काे गिरफ्तार किया गया है, शेष की तलाश की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment