.

.

.

.
.

आजमगढ़: बैंक शाखा की स्थानांतरण के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


स्टेट बैंक बरडीहा शाखा स्थानांतरित होने की सूचना से खाता धारको में आक्रोश

आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के विकासखंड हरैया अंतर्गत स्टेट बैंक बरडीहा शाखा स्थानांतरित होने की सूचना पर आज सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष शाखा पर उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 9:30 बजे आधा दर्जन गांव की जनता शाखा पर इकट्ठा होना शुरू हुई प्रदर्शन शुरूकर दिया। 11:00 बजे के लगभग थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जनता को समझा-बुझाकर किसी तरह वापस कराया। ग्रामीणों ने फिर 5 जनवरी को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि स्टेट बैंक की बरडीहा शाखा के हस्तांतरण से हम ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ेगी। खाता धारकों को जैसे सूचना मिली कि लाटघाट में बैंक को स्थानांतरित किया जा रहा है। सुनते ही विरोध करना शुरु किए। बता दे कि करीब 2 दर्जन से अधिक गांव के किसानों का खाता बैंक में हैं। यहां से 25 किलोमीटर हैदराबाद तक के किसानों का खाता है। किसान क्रेडिट कार्ड समूह के महिलाओं का खाता व्यापारियों का करंट अकाउंट आदि लगभग हजारों ऐसे अकाउंट खोले हैं। जिनका लेन-देन बैंक शाखा से होता है।स्टेट बैंक बरडीहा शाखा 20 मार्च 1985 को शुरू किया गया था। जिसके खाता धारकों में सीवान, बरडीहा, तुलापुर ,पोखरा, हाजीपुर, खेतापुर, देवारा खास राजा ,चक्की, हाजीपुर, नैनी जोर, मसूरिया पुर, बांका ,बुढ़नपट्टी, हैदराबाद, सेठाकोली , इस्माइलपुर, अजगरा, मसरकी, आदि गांव के लगभग 20000 से अधिक खाता धारक हैं। खाता धारकों में सतवंती, ज्ञानती देवी ,मीणा सिंह, विमला ,रीता देवी ,आशा ,सीमा, अनुराधा ,सरस्वती ,गुड्डी, पुष्पा, रंजना सिंह ,सुमन ,प्रीति ,सुनीता, अखिलेश सिंह ,वीरेंद्र ,पंकज, अतुल सिंह ,शिवचंद ,प्रमोद सिंह, दिनेश ,कमलकांत ,प्रभाकर, कुलदीप ,संजय ,अशोक ,धर्मेंद्र आदि लोगों ने घंटों शाखा स्थानांतरित होने को लेकर प्रदर्शन करते रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment