आजमगढ़: एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान चला कर होटल, ढाबा व मैरेज हाल पर सुरक्षा तैयारियों की जांच की गई। 262 स्थलों की जांच में कई जगहों पर कमियां पाई गईं। जिसे तत्काल दुरुस्त कराने का संचालकों को निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त न रखने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई। अभियान के दौरान सीसी टीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था भी देखी गई। 135 प्रतिष्ठानों पर सीसी टीवी कैमरा लगा मिला और 121 प्रतिष्ठान बिना सीसी टीवी कैमरा के पाए गए। इन प्रतिष्ठान संचालकों को जल्द से जल्द सीसी टीवी कैमरा लगवाने को निर्देशित किया गया। सीसी टीवी कैमरा लगे 55 प्रतिष्ठान ऐसे भी मिले जिनके डीवीआर में सात दिन से कम की रिकार्डिंग है। जिन्हें कम से कम एक माह की रिकार्डिंग सुरक्षित रखने की व्यवस्था करने को कहा गया। एसपी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रतिष्ठान संचालकों को एक कैमरे की दिशा सड़क की ओर करने का भी निर्देश दिया गया है। ताकि अपराधियों पर भी पुलिस नजर रख सके।
Blogger Comment
Facebook Comment