.

.

.

.
.

आजमगढ़: पांचवें दिन भी जारी रही स्टेट जीएसटी टीम की छापेमारी


शहर में दो ज्वेलर्स और एक जूते की दुकान पर धमकी टीम

आभूषणों का कराया वजन, लेखा पुस्तिका व अन्य अभिलेख ले गए

आजमगढ़: जिले में स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा(एसआइबी) टीम की छापेमारी पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रही। तहसील सदर के शहर कोतवाली के तकिया मोहल्ला में फातमा ज्वेलर्स व नाजमा ज्वेलर्स और चौक पर चेयरी फुटवियर दुकान की जांच की गई। टीम में शामिल अधिकारियों ने आभूूषण का वजन कराया और स्टाक का मिलान किया। उसके बाद लेेखा पुस्तिका अपने साथ ले गए। डिप्टी कमिश्नर एसआइबी राजनाथ तिवारी ने बताया कि कारोबारियों को जीएसटी कार्यालय में पहुंचकर अभिलेखों से स्टाक का सत्यापन कराना होगा। इसमें अंतर पाए जाने पर टैक्स के साथ जुर्माना भी भरना होगा। आठ सदस्यीय टीम में असिस्टेंट कमिश्नर बृजेंद्र वैश्य व मुन्नी देवी और सहायक वाणिज्यकर अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी, ओमप्रकाश शुक्ला, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, वनिका सिंह व अमित कुमार सिंह शामिल हैं। उधर, भारी संख्या में पुलिस के साथ टीम की छापेमार कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति दिखी। संभावना जताई जा रही है कि देर शाम कई और प्रतिष्ठानों की टीम ने जांच की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment