.

.

.

.
.

आजमगढ़: गड्ढामुक्त हुई सड़कों की होगी जांच, डीएम ने की सूची तलब


नहरों की सिल्ट सफाई कार्य का भी कराया जाएगा सत्यापन

डीएम ने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा में दिए कई निर्दश

आजमगढ़: डीएम विशाल भारद्वाज कलेक्ट्रेट सभागार में सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों (माह नवंबर) की समीक्षा की। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि जितनी भी सड़कें गड्ढामुक्त की गई है, उसकी सूची बनाकर उपलब्ध कराएं और जांच भी कराएं। एक्सईएन लघु सिंचाई को निर्देश दिया कि जिन नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। जिन नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है, उसका सत्यापन कराने के लिए सूची उपलब्ध कराएं। जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि पात्र किसानों का फसल बीमा कराएं एवं खरीफ फसल में किसानों के जो दावे हैं, उसका डाटा भी अपडेट कराएं। डीएम ने समस्त बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में गोवंश आश्रय स्थलों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गोवंश संरक्षित करना सुनिश्चित करें और उचित व्यवस्था कर लें। सीवीओ को निर्देश दिया कि गोवंश आश्रय स्थल में जो गोवंश संरक्षित है, उन सभी पशुओं की इयर टैगिंग करा लें। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संस्थागत प्रसव, आशाओं का भुगतान, एंबुलेंस सेवाएं, दवाओं की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जल्द से जल्द बनवाएं एवं संस्थागत प्रसव व आशाओं का लंबित भुगतान तत्काल करें।
स्वयं सहायता समूहों से सामुदायिक शौचालय के भुगतान की सूची उपलब्ध कराएं। कन्या सुमंगला योजना, कौशल विकास मिशन,श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। सीएसओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, डीडीओ संजय कुमार सिंह, सीएमओ डा. इंद्र नारायण तिवारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment