दूसरे व तीसरे फेज में 07 एजेंसियों को कार्य की दी है जिम्मेदारी - डीएम
छूटे राजस्व गांवों में पांच एजेंसियां करें कार्य,सर्वे कर बनेगा डीपीआर
आजमगढ़: डीएम विशाल भारद्वाज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की साप्ताहिक समीक्षा की। बताया कि गया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना के तहत प्रत्येक घर को 2024 तक पाइपलाइन से आच्छादित किया जाना है। इस समय जिले में इस कार्य को सात एजेंसियां कर रही हैं। जिसमें द्वितीय एवं तृतीय फेज के अंतर्गत कार्य चल रहा है। द्वितीय एवं तृतीय फेज में 1,086 राजस्व गांवों में कार्य चल रहे हैं। जिसके तहत नलकूप लगाने, पावर हाउस एवं ओवरहेड टैंक बनाने के साथ ही एफएचटीसी के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। पांचवें फेज में छूटे हुए राजस्व ग्रामों में पांच एजेंसियों को सर्वे एवं डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। डीपीआर पर स्वीकृति हो जाने के बाद हर घर नल से जल योजनांर्गत घरों को पाइपलाइन से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। डीएम ने एई जल निगम को निर्देशित किया कि द्वितीय एवं तृतीय फेज के तहत जिन राजस्व ग्रामों में डीपीआर की स्वीकृति की जा चुकी है, वहां घरों को पाइपलाइन से शतप्रतिशत आच्छादित करना सुनिश्चित करें। कहाकि एजेंसियों के लंबित बिल का भुगतान यथाशीघ्र कराया जाए। एलसी इंफ्रा एजेंसी के एफएचटीसी के अंतर्गत खराब प्रगति पर एई जल निगम को निर्देश दिया कि उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, आइएएस प्रशिक्षु प्रखर कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी थे।
Blogger Comment
Facebook Comment