.

.

.

.
.

आजमगढ़: मुबारकपुर में तीन प्रतिष्ठानों पर स्टेट जीएसटी टीम का छापा



दो रेशमी साड़ी कारोबारी के घर व एक पेट्रोल पंप का देखा लेखाजोखा

स्टाक सत्यापन के बाद लेखा पुस्तिका साथ ले गए

आजमगढ़: जिले में स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा(एसआइबी) टीम की छापेमारी चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रही। छह सदस्यीय टीम ने पुलिस के साथ मुबारकपुर कस्बा में दो रेशमी साड़ी कारोबारी और एक पेट्रोल पंप पर छापामारी की। अधिकारियों ने स्टाक का मिलान किया और लेेखा पुस्तिका अपने साथ ले गए। बाद में कारोबारियों को जीएसटी कार्यालय में पहुंचकर अभिलेखों से स्टाक का सत्यापन कराना होगा। इसमें अंतर पाए जाने पर टैक्स के साथ जुर्माना भी भरना होगा। छापेमारी की खबर से धड़ाधड़ प्रतिष्ठान बंद कर कई कारोबारी खिसक लिए। डिप्टी कमिश्नर एसआइबी राजनाथ तिवारी के नेतृत्व में टीम ने हैदराबाद मोहल्ला में साड़ी कारोबारी अम्मार अदीवी के घर कई घंटे अभिलेख का मिलान किया। उसके बाद मोहल्ला कटरा निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम के घर कारोबार से संबंधित अभिलेखों की जांच की। उसके बाद टीम किसान सेवा केंद्र रिटेल आउटलेट नूरपुर बुतात (इंडियन आयल पेट्रोल पंप) पहुंची। काफी देर तक छानबीन कर चले गए। छापेमारी के दौरान जांच में क्या मिला अधिकारियों ने कुछ खास नहीं बताया। टीम में सहायक कमिश्नर मुन्नी देवी सहित अन्य अधिकारी थे। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, चौकी प्रभारी मुबारकपुर राजीव सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment