.

.

.

.
.

आजमगढ़: हमारा सांसद बना तो उठेगा एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा : ओपी राजभर


भाजपा व सपा ने समर्थन के बाद भी हमारे समाज को सम्मान नहीं दिया

पार्टी पदाधिकारी के घर शोक जताने पहुंचे सुभासपा मुखिया

आजमगढ़ : फूलपुर तहसील के अंबारी गांव के पांडेय का पूरा में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के सामने स्थानीय लोगों ने दीदारगंज रोड रेलवे पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा उठाया। इस पर उन्होंने कहा कि यह मामला केंद्र सरकार का है और अगर हमारा सांसद बना तो मामले को सदन में उठाया जाएगा।
ओमप्रकाश राजभर पार्टी के प्रमुख जिला महासचिव अजय राजभर के पिता मेवालाल राजभर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। इस दौरान पार्टी के राम नवमी राजभर, कृष्णा राजभर, महफूज अहमद, राकेश राजभर आदि ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और प्लेटफार्म के उच्चीकरण का मुद्दा उठाया। इस पर उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी सांसद की होती है। 2024 में मेरी पार्टी का जो भी सांसद होगा उसके माध्यम से इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे। कहा कि हमने भाजपा व सपा का समर्थन किया, लेकिन इन पार्टियों ने हमारे समाज को सम्मान नहीं दिया इसलिए जब तक हमारे समाज को सम्मान नहीं मिलेगा हम लड़ते रहेंगे। समाज मेरे साथ है और हम समाज की सेवा में विश्वास रखते हैं। इस अवसर पर युवा मंच के जिलाध्यक्ष राकेश राजभर, प्रधान अमित जायसवाल, प्रमोद, वीरेंद्र यादव, अनिल सोनकर, सुरेंद्र, राम अजोर राजभर, राहुल पांडेय आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment