महराजगंज स्थित भैरों धाम पर भोर से ही शुरू हो गया था स्नान
आजमगढ़: मंगलवार की सुबह जिले भर में कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्वालुओं ने नदी व सरोवरों में डुबकी लगाई। स्नान के बाद मंदिरों में पूजा पाठ कर अपने अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। फूलपुर क्षेत्र के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल महर्षि ऋषि दूर्वासा धाम के तमसा व मंजूषा के संगम तट पर मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी। दूर दराज से आये श्रद्धालुओ ने शिवलिंग पर जल चढ़ा कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना किये। सुरक्षा के दृष्टि से स्थानीय पुलिस बल के साथ पीएसी बल तैनात रही। इस अवसर पर अम्बेडकर नगर, जौनपुर, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, बलिया आदि जिलों से लोग स्नान करने आते है। महराजगंज में भैरव धाम पर भोर से ही भक्तों ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया था। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने फूल माला,बतासा, नारियल,चुनरी, काली मिर्च की बोरी,अगरबत्ती आदि पूजा सामग्री के साथ मंदिर में जाकर मत्था टेका तथा मंदिर की परिक्रमा के पश्चात घंटा घड़ियाल बजाते हुए जयकारे लगाए तथा अपने व अपने परिवार के सुख समृद्धि के लिए मन्नते मांगी। मंदिर व मेला परिसर में भैरव भक्तों की भीड़ लगी हुई थी। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजा पाठ के बाद श्रद्वालु अन्न दान करते नजर आये।
Blogger Comment
Facebook Comment