.

.

.

.
.

आजमगढ़: आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी -राजेश यादव



निकाय चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी को बैठक हुई

पार्टी नीतियां बता अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें-पूर्वांचल प्रान्त अध्यक्ष

आजमगढ़: आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को सिधारी स्थित एक मैरज हाल के सभागार में संपन्न हुई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रान्त अध्यक्ष राजेश यादव एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी कमलेश सिंह मौजूद रहे। बैठक में संगठन निर्माण एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर परिचर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रान्त अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए संगठन की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। संगठन की मजबूती के लिए सभी को जमीन पर परिश्रम करना होगा। आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने अपने नीतियों के बल पर अल्प समय में ही जनमानस के दिलों में स्थान प्राप्त की है। कुछ लोग पहले आम आदमी पार्टी को चार आदमी पार्टी कहते थे लेकिन मजबूत संगठनात्मक से आज आम आदमी पार्टी की दो राज्यों में लोककल्याणकारी सरकार है और आगामी चुनाव के बाद हमारी दो अन्य राज्यों में सरकार होगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास ही भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का माद्दा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी नगर निकाय चुनाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रही है। कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जाकर आम आदमी पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराएं और पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का कार्य करें।
जिला प्रभारी कमलेश सिंह ने कहा कि जितने भी संभावित प्रत्याशी हैं सभी लोग टीम बनाकर प्रत्येक वार्ड में जाएं और लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाएं तथा पार्टी से जोड़ने का कार्य करें।
अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि नगर निकाय चुनाव निकट है, इसके लिए हमें अभी से ही पूरी ताकत झोंक देनी है। सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी एकजुट होकर निकाय चुनाव में विजय का संकल्प लें और पूरे मनोयोग से पार्टी की नीतियों को आमजनता तक पहुंचाकर प्रत्येक वार्ड में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएं ताकि नए लोगों को पार्टी से जोडकर मजबूत जनाधार तैयार किया जा सकें।
बैठक में डॉ अनुराग यादव, राजन सिंह, कृपा शंकर पाठक, रमेश पांडे, गोविंद दुबे, विक्की सोनकर, इसरार अहमद, मोहम्मद अली, नेबूलाल, डॉ विजय यादव, गोविन्द दुबे, शरद चंद राघव, सैनी,रामरूप यादव, राजन सिंह, रामचंद यादव, आरिफ खान, सुमित चौहान, उमेश यादव, राजेश सिंह, सतीश यादव, रूपेश विश्वकर्मा, मुखराम यादव, शुभम यादव, एमपी यादव, विजय लाल, शरदचंद राघव, गोलू यादव, राज सोनकर, सुरजीत सोनकर, विजय सिंह, मोनिश, अशोक राजभर, दीनबंधु गुप्ता, हरिराम प्रजापति, सोनू यादव, महेंद्र यादव लौटू यादव, वैभव सिंह, तनवीर रिजवी, शशि दीक्षित, अमन राय, हीरालाल यादव, शिशिर कुमार, रमेश यादव, अमित कुमार, रामश्यर यादव, अनिल यादव, अशोक राजभर, हर्ष सिंह, संजय यादव, दिलीप यादव, अशोक यादव, रविंद राम, रमेश चंद्र मौर्य, इरशाद खान, भोला मद्धशिया, सुधीर यादव छोटेलाल, दानिश खान आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment