.

.

.

.
.

आजमगढ़: सामाजिक परिवर्तन होने तक बसपा लड़ेगी - विजय प्रताप


निकाय व पालिका चुनाव में बसपा प्रत्याशियों को जिताना है - आजाद अरिमर्दन

आजमगढ़: बहुजन समाज पार्टी की मण्डल स्तरीय कार्यकर्ता बैठक ब्रह्मस्थान स्थित शकुन्तलम मैरेज हाल के सभागार में पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विजय प्रताप पूर्व एमएलसी/मण्डल जोन प्रभारी, वाराणसी-आजमगढ़ मण्डल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डल जोन इंचार्ज आजमगढ मण्डल हरिश्चन्द्र गौतम चेतई राम, ओंकार शास्त्री, हरिराम भाष्कर, विजय कुमार, राम जी सरोज, अश्वनी कुमार, अशोक राजभर, मण्डल जोन इंचार्ज मऊ के जयभीम कुमार, राजीव कुमार राजू, शेषनाथ राम, महेन्द्र राजभर, मण्डल जोन इंचार्ज बलिया के सनी कुमार, विनोद कुमार सेहरा, सुरेन्द्र निषाद मौजूद रहे। संचालन विनोद कुमार चौहान मण्डल जोन इंचार्ज आजमगढ़ ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मण्डल जोन प्रभारी, वाराणसी-आजमगढ़ मण्डल विजय प्रताप ने कहाकि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती ने सर्वसमाज का पदाधिकारी बनाया है, सभी लोग अपना कार्य ईमानदारी व निष्ठा से करें। ऊर्जावान लोग आगे आवें, उनमें सिर्फ जोश भरने की जरूरत है। हमारी लड़ाई पूंजीपूतियों और बीजेपी से है। बहन जी के दिशा निर्देश पर जो भी सेक्टर वार बैठकें हुई हैं उससे पार्टी का जनाधार बढ़ा है। पार्टी हमारा परिवार है। इसे मिलकर चलाने की जरूरत है। जब तक सामाजिक परिवर्तन नहीं होगा तबतक बसपा लड़ती रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों एवं जनता से अपील है कि अपना हक अधिकार पाने के लिए बीएसपी को मजबूत करने की जरूरत है।
विशिष्ट अतिथि मण्डल जोन इंचार्ज आजमगढ़ हरिश्चन्द्र गौतम ने कहाकि हम सभी बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करें। आगामी लोकसभा चुनाव के पहले टाउन एरिया व नगर पालिका में अध्यक्ष से लेकर सभासदों को जिताने का काम करना है। बहन जी ने जो जिम्मेदारी व निर्देश हमें दिया है उसे पूरा करने का काम करें।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन ने कहाकि बहन जी के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। निकाय व नगर पालिका चुनाव में जो भी बसपा प्रत्याशी होगा उसे तन-मन से जिताने का काम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी करेंगे।
बैठक में आजमगढ़ जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार, मऊ जिलाध्यक्ष राजविजय, बलिया जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, वामसेफ राज कुमार, अखण्ड प्रताप सिंह, राशिद अहमद, रामपाल ठाकुर, चन्द्रभूषण आदि पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment