.

.

.

.
.

आजमगढ़: सांसद निरहुआ ने अंडर 13 यूपी स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का किया शुभारंभ



पीएम मोदी की खेलो इंडिया योजना आज गांव गांव तक पहुंच गई है- दिनेश लाल यादव


सांसद ने अपनी तरफ से तीन बच्चों को भेंट की बैडमिंटन किट

आजमगढ़: सुखदेव पहलवान स्टेडियम में 01 अक्टूबर से 03 अक्टूबर तक तीन दिवसीय अंडर 13 यूपी स्टेट ओपन चैंपियनशिप बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर लोकसभा के सांसद लोकप्रिय भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव यादव ' निरहुआ 'ने रिबन काटकर व शटल उछाल कर किया। इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रदेश भर के अलग अलग जिलों के डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चे भाग ले रहे हैं। सांसद ने सभी बच्चों से परिचय प्राप्त किया और उनको प्रोत्साहित किया। साथ में जीत की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान 03 बच्चों जिनको बैडमिंटन किट की जरूरत थी उनको अपनी तरफ से उपहार भी दिया। सांसद निरहुआ ने कहा कि पिछली बार जब स्टेडियम में आए थे तब इन्हीं बच्चों ने बैडमिंटन किट की डिमांड की थी जिसको आज उन्होंने पूरा किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सभी बच्चे अपना दमखम दिखाएंगे और फिर आगे जीत के बाद यूपी लेवल और नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री की खेलो इंडिया योजना आज गांव गांव तक पहुंच गई है और लोग काफी उत्साहित हैं और खेल के प्रति जागरूकता भी काफी बढ़ गई है। आज विदेशों के बड़े-बड़े टूर्नामेंटों और प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा मेडल लेकर आ रहे हैं। इसलिए लोगों का रुझान बढ़ रहा है। इसके पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पांडे का स्वागत जिला बैडमिंटन एसोसिएशन आजमगढ़ के अध्यक्ष डॉ डी पी राय और सचिव डॉक्टर पीयूष सिंह यादव ने बुके व स्मृति चिन्ह देकर किया। आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत अजेंद्र राय, रमाकांत वर्मा, के एम श्रीवास्तव, नीरज अग्रवाल, योगेंद्र मौर्य और अभिषेक जायसवाल दीनू ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment