.

.

.

.
.

आजमगढ़: प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग कराएं - डीएम


नगर पालिका/पंचायत में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्रों का सम्पत्ति रजिस्टर में अंकन करायें

डीएम ने सभी नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की

आजमगढ़ 30 सितम्बर-- जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय के कार्यां की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उन्होने जनपद के समस्त नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में नगरीय निकाय द्वारा अब तक की गयी प्रगति की समीक्षा निकायवार करते हुए अद्यतन जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने निराश्रित/बेसहारा पशुओं हेतु गोवंश आश्रय स्थल के संचालन, पशुओं के लिए चारा, भूसा, पेयजल आदि की विधिवत जानकारी लेते हुए संबंधित अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे स्वयं अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित भ्रमण कर साफ-सफाई, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करायें। उन्होने सभी ईओ को निर्देशित किया कि वर्तमान में दशहरा पर्व चल रहा है, अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थापित दुर्गा पंडालों/मूर्ति की संख्या की जानकारी रखते हुए मूर्ति विसर्जन स्थल की समुचित बैरिकेटिंग, घेरा आदि करायें, ताकि विसर्जन के समय कोई अप्रिय घटना न घटने पाये। उन्होने कहा कि यदि इस कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी को कोई असुविधा या दिक्कत हो तो वे संबंधित एसडीएम/तहसीलदार से समन्वय स्थापित कर उसका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करायें।
जिलाधिकारी ने समस्त ईओ को निर्देशित किया कि निकाय विस्तार होने के कारण विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका/नगर पंचायत में शामिल किया गया है, इसलिए सम्पत्ति रजिस्टर में उनका अंकन जरूर करायें। उन्होने कहा कि भ्रमण या जांच में सम्पत्ति रजिस्टर न मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसी क्रम में उन्होने निकाय के अन्तर्गत आने वाले अमृत सरोवर की प्रगति, सामुदायिक शौचालय/पिंक शौचालय/सार्वजनिक शौचालय, सफाई व्यवस्था, फागिंग की व्यवस्था एवं मशीनों की संख्या, सीवर लाइन सफाई, नाला सफाई, कूड़ा निस्तारण हेतु डम्पिंग स्थलों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा प्रतिबन्धित प्लास्टिक की जब्ति व वसूल की जाने वाली धनराशि की जानकारी ली। उन्होने साफ-सफाई के अन्तर्गत सभी ईओ को निर्देशित किया कि सफाई कराते समय उसका फाटोग्राफ भी बनवायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, पीओ डूडा श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय सहित समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment