.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिले के नौ हस्तशिल्पी और उद्यमियों को किया सम्मानित


लाइफ लाइन हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को विशिष्ट उद्यमी पुरस्कार मिला

ब्लैक पॉटरी के 08 लोगों को राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार मिला

आजमगढ़: विश्वकर्मा जयंती पर शनिवार को सरकार की ओर से हस्तशिल्पियों को राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही उद्यम के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया। ब्लैक पॉटरी का कार्य करने वाले आठ लोगों को राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसके साथ ही सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों में भी शनिवार को लखनऊ स्थित लोक भवन में इन पुरस्कारों का वितरण किया गया।ओडीओपी में जिन आठ लोगों को राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार प्रदान किया गया उनमें निजामाबाद के हुसैनाबाद मुहल्ले के महेंद्र प्रसाद प्रजापति, रीता देवी पत्नी बृजलाल प्रजापति, संदीप प्रजापति, पन्ना देवी पत्नी शिवरतन प्रजापति, सोहनलाल प्रजापति और द्रोपदी देवी पत्नी रामनवमी प्रजापति शामिल हैं।
इसके अलावा निजामाबाद के ही फरहाबाद मुहल्ला निवासी महेंद्र प्रजापति और ऊंचागांव निवासिनी अजोरता प्रजापति पत्नी गरीब प्रजापति शामिल हैं। सेवा क्षेत्र में विशिष्ट उद्यमी का पुरस्कार लाइफ लाइन हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉ. अनूप कुमार सिंह को हेल्थ केयर क्षेत्र से पुरस्कृत किया गया है। लाइफ लाइन को मिले इस पुरस्कार से अस्पताल से जुड़े लोगों में हर्ष व्याप्त है। अस्पताल के निदेशक डॉ. पीयूष सिंह यादव ने लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment