प्रशासन ने मौके पर प्रिंसिपल को बुलवा विद्यार्थियों को समझवाया
आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के मौलाना आजाद इण्टर कालेज अंजान शहीद के प्रधानाचार्य डाक्टर मोहम्मद शाहेदीन को पद से जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा ग़लत तरीक़े से परीक्षा पास करने के चलते हटा दिए जाने को लेकर शनिवार को छात्र छात्राओं ने विद्यालय कैम्पस में ही कक्षाओ का बहिष्कार कर हंगामा करने लगे। पठन पाठन न करने का निर्णय करते हुए कक्षाओं से बाहर निकल कर जमकर प्रदर्शन करते प्रधानाचार्य को वापस लाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।सूचना पाकर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल कुमार वर्मा,नायब तहसीलदार सगड़ी, मयंक मिश्रा, कोतवाल यादवेन्द्र पाण्डेय और खुद प्रधानाचार्य डाक्टर मोहम्मद शाहेदीन ने छात्रों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया और कक्षा में जाकर पठन पाठन करने को कहा पर छात्रों ने प्रधानाचार्य को वापस लाने की मांग करते रहे। इस सम्बंध में प्रधानाचार्य ने बताया कि मैं शनिवार को छुट्टी पर था, और छात्रों के प्रदर्शन को सुनकर मेरे पास फोन कर के मुझे बुलाया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि आगे बढ़ कर छात्रों को समझाया कि ऐसा आप लोग न करें, और मेहनत से अनुशासन में रहकर पठन-पाठन का कार्य करें। जिससे कि आपका भविष्य संवर सके।
Blogger Comment
Facebook Comment