चाचा ने अपने परिजनों को अपशब्द बोला तो पड़ोसी भतीजे ने खुद के लिए समझा
आजमगढ़ : जिले में एक भतीजे ने अपने सगे चाचा की ही गोली मारकर हत्या कर दी। अहरौला थाना के अरुषा गांव में शनिवार को दिन में लड़ाई के अंदेशे में सगे भतीजे ने कट्टे से ताबड़तोड़ गोली मारकर अपने ही चाचा की हत्या कर दी। मृतक 36 वर्षीय मुन्ना यादव है जबकि हमलावर 20 वर्षीय अमरजीत यादव है। घटना को अंजाम देकर आरोपित असलहा समेत फरार हो गया। दोनों का घर अगल बगल है और पहले से भूमि बंटवारे को लेकर छोटा मोटा विवाद होता रहता था। लेकिन कभी मामला गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचा था। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना इंचार्ज योगेंद्र बहादुर सिंह समेत आसपास के थानों की फोर्स पहुंच गई। मिली जानकारी के मुताबिक मुन्ना यादव अपने घर अपने पत्नी व बच्चों से झगड़ा कर रहा था। घर के बाहर निकल कर जोर जोर से चिल्लाने लगा। अमरजीत भी घर पर था वह भी बाहर निकला और उसको लगा कि उसका चाचा उसको गाली दे रहा है। इसी गलतफहमी में वह तमंचा लेकर आया और ताबड़तोड़ दो फायर अपने चाचा पर कर दिया। एक गोली सीने में लगी। चाचा जान बचाने के लिए करीब 20 मीटर दौड़ा और फिर गिर कर निढाल हो गया। फायरिंग सुनकर आसपास के लोग दौड़े और मंजर देख हंगामा हो गया। उधर आरोपी भाग निकला। इस मामले में एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि दोनो पक्षों में बंटवारे को लेकर कहा सुनी हुई थी जिसके बाद भतीजे ने घटना को अंजाम दिया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गईं है । गांव में फोर्स तैनात है।
Blogger Comment
Facebook Comment