.

.

.

.
.

आजमगढ़: निर्माणाधीन अस्पताल के अधूरे काम के लिए मिला 5.59 करोड़


100 शैय्या अस्पताल फूलपुर को शासन ने 559.21 लाख रुपये का बजट आवंटित किया

दो सुपरिटेंडेंट लेवल आवास सहित अन्य रुके कार्य जल्द पूरे होंगे

आजमगढ़ : फूलपुर क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा जल्द मिलने वाली है। बजट के अभाव में अभी तक क्रियाशील न होने वाले 100 शैय्या अस्पताल फूलपुर को शासन ने 559.21 लाख रुपये का बजट आवंटित कर दिया है। इससे दो सुपरिटेंडेंट लेवल आवास सहित अन्य रुके कार्य जल्द पूरे हो जाएंगे।
वर्ष 2015-2016 में 100 शैय्या अस्पताल फूलपुर का 2796.07 लाख रुपये की लागत से निर्माण शुरू हुआ। निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद को सौंपी गई। काम शुरू हुआ, लेकिन बीच में बजट के अभाव में रुका गया था। कई कार्य धीमी गति से चल रहे थे, लेकिन बजट मिलने के बाद अब कार्य में तेजी आएगी।
अस्पताल परिसर में सुपरिटेंडेंट लेवल के दो आवास, वाहनों के लिए गैरेज, विद्युत रूम, रैन बसेरा सहित अनेक कार्य अधूरे है। इतना ही नहीं चिकित्सालय से लगभग डेढ़ किमी दूर बरौली में बनने वाला चिकित्सक आवास, पैरामेडिकल आवास और नर्सेज आवास का निर्माण भी पूरा होगा।
कब कितनी अवमुक्त हुई धनराशि
2015-16 में 300.00 लाख।
2017-18 में 325.00 लाख।
2019-20 में 400.00 लाख।
2020-21 में 332.88 लाख।
2021 में 300.00 लाख।
2022 में 259.61 लाख।
2022 में 559.21 लाख।
स्वास्थ्य विभाग के जेई रामनयन प्रसाद ने कहा, बजट मिलने से अस्पताल के अधूरे कार्य शुरू हो जाएंगे। जल्द ही क्षेत्र के लोगों बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment