.

.
.

आजमगढ़: 44 वर्ष बाद बिलरियागंज को मिला तृतीय श्रेणी नगर पालिका का दर्जा


1978 में मिला था नगर पंचायत का दर्जा,नगर पालिका की 03 किमी परिधि के 66 गांवों का होगा विकास

देखें, नगर पालिका बिलरियागंज में किन 66 राजस्व गांवो को लिया जा रहा.....

आजमगढ़: नगर पंचायत बिलरियागंज को नगर पालिका परिषद बनाने के कैबिनेट की मंजूरी के बाद विकास की राह रफ्तार पकड़ लेगी। नगर पालिका बनने के बाद तीन किमी की परिधि मेें 34 ग्राम पंचायतों के 66 राजस्व गांव का सर्वांगीण विकास होगा। बिलरियागंज 1978 में नगर पंचायत बनी थी। अब 44 वर्ष बाद उच्चीकृत कर श्रेणी-3 की नगर पालिका का दर्जा मिल गया है। इस प्रकार जिले में अब तीन नगर पालिका और नगर पंचायतों की संख्या 13 हो जाएगी।
कैबिनेट की मंजूरी के बाद नगर पालिका बिलरियागंज में जिन 66 राजस्व गांवों को शामिल किया जा रहा है। उसमें हारीपुर, चिनहाटी, जगमलपुर, खानकाह, भगतपुर, बघैला, शांतिपुर, बशीरपुर, गद्दोपुर, सुल्तानपुर, लंगड़पुर, छाडूपट्अी, जलालपुर, जगजीवनपुर, होलपुर, बडिहारी, ककरही जसकरन, मकसूदनपुर, बड़िहारी जसकरन, अकबरपुर, चकगुलाल, देवरिया अबूसईद, तेंदुआ, हाजीपट्टी, कांखभार, मधनापार, अंडाखोर, कोठिया, मुहम्मदपुर, छीहीं, चकजिंदा, बिलरियागंज देहात, भटपुरवा, हृदयपुर, वहाबुद्दीनपुर, हेंगाईपुर, अलाउद्दीनपट्टी, गुलवागौरी, जैगहा, नसीरपुर फतेहपुर, शेखूपुर, जमीन शेेखूपुर, मुलनापुर, बगवार, तोफापुर, सियरही, खालिसपुर, जलालुद्दीन पट्टी, छिछोरी, मोहिउद्दीनपुर, चकबेनीराम, बड़ोखर, पांती बुजुर्ग, रामपुर हज्जामपट्टी, इस्माईलपुर गोरिया, देवरिया जप्तीमाफी, डीहा, दोरजी धरहरा, कुर्थीपुर, पिपरहा दुलियावर, पड़री परानपुर, ककरही दुलार, मशीरपुर, तुर्क पड़री, जमीन पड़री और मठ विसंभर शामिल हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment