.

.

.

.
.

आजमगढ़: 04 मरीजों में डेंगू की हुई पुष्टि,सीएमओ ने कहा पूरी है तैयारी


जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड में 10 बेड आरक्षित, सीएचसी पर भी दो-दो बेड बनाए गए

आजमगढ़: जिले में चार मरीजों की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जिले के अस्पताल में 10 बेड डेंगू के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी दो-दो बेड बनाए गए हैं, जिससे डेंगू के मरीजों को भर्ती कराकर उनका इलाज कराया जा सके। जिले के मुबारकपुर क्षेत्र के 83 मरीजों की जांच में चार मरीजों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। इन चारों मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि जिले के सीएमओ डा. इन्द्र नारायन तिवारी ने की है। सीएमओ का दावा है कि जिले में स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने को पूरी तरह से तैयार है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दो बेड और जिला मुख्यालय पर डेंगू के मरीजों के लिए 10 बेड आरक्षित किए गए हैं पर जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में ताला लगा हुआ है। इससे समझा जा सकता है कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग कितना गंभीर है।
जिले के मुबारकपुर में चार मरीजों के डेंगू पॉजिटिव पाए जाने की खबर के बाद स्वास्थ्य महकमा मुबारकपुर में सक्रिय हो गया है। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएमओ डॉ. इन्द्र नारायन तिवारी ने कहा कि मुबारकपुर में घर-घर जाकर टीम सर्वे कर रही है। स्वास्थ्य विभाग लगातार दवाओं का छिड़काव कर रहा है। इसे साथ ही मच्छरों के पनपने वाले स्थान को मलेरिया विभाग द्वारा नष्ट कराया जा रहा है। मुबारकपुर में 10 और बुखार के मरीजों को भर्ती कराया गया है। उनका कहना है कि किसी तरह की समस्या होने पर मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरूक कर रहा है जिससे जहां कहीं पर भी पानी इकट्‌ठा हो रहा हो उसका समाधान करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सेंट्रल लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही डेंगू की पुष्टि होगी। आमतौर पर बुखार आने पर भी प्लेटलेट्स कम होती है। ऐसे में डेंगू को लेकर हल्ला न मचाएं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment