मोबाइल पर काल आने के बाद रात में निकला था दोस्तों के साथ
घर लाते समय रास्ते में तोड़ा दम,स्वजन में कोहराम मचा
आजमगढ़: जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत नटौली गांव में शुक्रवार की रात रिश्तेदारी में मिलने गए युवक की कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। उसके दो साथी शव को बाइक से लेकर उसके घर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरायमीर थाना क्षेत्र के रंगडीह निवासी पंकज राजभर की मोबाइल पर रात करीब 10 बजे किसी रिश्तेदार ने फोन करके बुलाया था। रात होने के कारण पंकज मिलने के लिए गांव के ही अपने दो साथी अजीत राजभर एवं हरेंद्र राजभर के साथ बाइक से जौनपुर के लिए निकल गए। जौके शाहगंज थाना के नटौली गांव में पहुंचने के पहले ही कुछ लोगों ने सभी को पकड़ लिया। इसके बाद पंकज राजभर की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। अधमरा करने के बाद दोनों साथियों के साथ बाइक पर उसे बीच में बैठाकर आजमगढ़ के लिए भेज दिया। साथ लेकर लौट रहे थे कि रास्ते में ही पंकज ने दम तोड़ दिया। दोस्त उसके शव को लेकर घर पहुंचे तो स्वजन में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हमले के कारणों की जानकारी के लिए जौनपुर पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment