.

.

.

.
.

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने फोड़ा तबादला बम


02 उपनिरीक्षक को मिली तैनाती, 300 से अधिक पुलिस कर्मी स्थानांतरित किए गए

आजमगढ़. कानून व्यवस्था के सुदृढ़ बनाने तथा अपराध और अपराधियों पर काबू पाने में जुटेे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य इस समय विभाग की ओवरहालिंग में जुटे है। लापरवाही के आरोप में एसपी ने शुक्रवार को अहरौला व देगगांव कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया था। साथ ही उन्होंने 10 अन्य थानेदारों के थाने में फेरबदल किया था। वहीं शनिवार को एसपी ने एक साथ 300 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। एसपी द्वारा 2 उपनिरीक्षक को नई तैनाती के साथ ही सीसीटीएनएस से 11, विभिन्न थानों से 238 कांस्टेबल, 16 हेड कांस्टेबल, 30 मुहर्रिर, 22 पैरोकार का हुआ तबादला किया गया है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य जिले की कानून व्यवस्था में सुधार के लिए सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट बनाकर अपराधियों की निगरानी की व्यवस्था कर रहे है। साथ ही उनकी नजर लापरवाह अफसरों पर भी है। पिछले दिनों उन्होंने फरिहां चौकी प्रभारी को निलंबित कर पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद एसपी ने अपराध नियंत्रण में नाकाम देवगांव कोतवाल व अहरौला थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया था। साथ ही दस थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया था।
इसी बीच उन्होंने शनिवार को अब तक का सबसे बड़ा बदलाव कर डाला। एसपी ने दो उपनिरीक्षक लौजारी राम को निजामाबाद, रामस्वरूप राय को अहरौला थाने में तैनात किया है। साथ ही यूपी 112 में 4 वर्षों से अधिक समय से तैनात 25 हेड कांस्टेबल, 80 आरक्षी व 130 महिला कांस्टेबल का तबादला किया है। एसपी ने सीसीटीएनएस में 2 महिला तथा 9 पुलिस कांस्टेबल का तबादला किया है। इसी क्रम में विभिन्न थानों से 238 कांस्टेबलों का तबादला किया गया है जिसमें महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से 16 हेड कांस्टेबल, 30 मुहर्रिर और 22 पैरोकार का भी तबादला किया है। इतने बड़े पैमाने में तबादले पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment