.

.

.

.
.

आजमगढ़: विभाजन की विभीषिका दर्शाने वाली तस्वीरों को देख मर्माहत हुए लोग



श्री शारदा फिलिंग स्टेशन पर इंडियन ऑयल ने लगाई विभाजन विभीषिका स्मृति प्रदर्शनी

आजमगढ़: शहर के भंवरनाथ - जुनैदगंज मार्ग स्थित श्री शारदा फिलिंग स्टेशन पर बुधवार को इंडियन ऑयल लिमिटेड के सेल्स ऑफिसर गौरव श्रीवास्तव,ब्लाक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह उर्फ सोनू की उपस्थिति में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ' आगामी 14 अगस्त को पड़ने वाले विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया । उक्त प्रदर्शनी कि 10 अगस्त से 14 अगस्त तक पेट्रोल पंप पर आम लोगों के अवलोकन की लिए लगाई गई है । प्रदर्शनी में 1947 में देश के बंटवारे के समय की तमाम तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया है। गौरतलब है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पूरे जनपद में इस आयोजन के लिए केवल श्री शारदा फिलिंग स्टेशन का चयन किया है । इस मौके पर पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर राधेश्याम सिंह दीपक सिंह, हिमांशु पांडे आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment