रुके डीए,एरियर भुगतान वा पुरानी पेंशन योजना की मांग की
आजमगढ़: नगर के प्रधान डाक घर पर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर डाक कर्मी बुधवार को हड़ताल पर रहे। डाक घर के सामने कर्मचारियों ने धरना दिया। आल इंडिया पोस्टल इम्प्लाई ग्रुप सी के मंडलीय सचिव रतन कुमार यादव ने नई पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए डीए, एरियर का भुगतान सरकार नहीं कर रही है। हर पांच साल में वेतन संशोधन किया जाएगा, डाक कर्मचारियों के लिए आठवे वेतन आयोग का गठन किया जाए। इसके साथ ही अनुकंपा नियुक्ति में पांच प्रतिशत की सीमा समाप्त की जाए। सहित 10 सूत्री मांगो रखा। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और अपनी मांगे पूरी करने की मांग की।
Blogger Comment
Facebook Comment