.

.

.

.
.

आजमगढ़: स्वतंत्रता दिवस व अमृत महोत्सव के लिए जिले में हाई अलर्ट


जिले में आए बाहरी लोगों की निगरानी हुई शुरू,भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस सक्रिय

कोऑर्डिनेशन के तहत इंटेलिजेंस एजेंसियों से भी समन्वय स्थापित है - एसपी

आजमगढ़ : स्वतंत्रता दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव के साथ ही 01 दिन पूर्व आजमगढ़ के मुबारकपुर से एटीएस के द्वारा हुई गिरफ्तारी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दे दिया है। वही जनपद के 42 चिन्हित स्थानों पर जहां बैरियर की व्यवस्था रही है वहां पर आकस्मिक चेकिंग कराई जाएगी। इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति यहां क्यों आया है यह पता किया जायेगा। उसके इतिहास के बारे में जानकारी की जाएगी कि उसकी अपने शहर में शोहरत कैसी है। कोई अपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है। इसके साथ ही किरायेदारों के सत्यापन को लेकर वृहद अभियान चलाया जा रहा है। रक्षाबंधन का भी त्यौहार सामने हैं इसलिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादे ड्रेस में पुलिस वालों की तैनाती की गई है एलायू को एक्टिवेट कर दिया गया है। एंटी सैबोटेज चेक कराया जा रहा है जहां भी भीड़भाड़ वाले स्थान हैं रेलवे स्टेशन बस स्टेशन बाजार सभी जनों पर एंटी सैबोटेज चेक कराया जा रहा है। ऐतिहात के तौर पर जो सतर्कता बरतनी चाहिए वह सारे इंतजाम आप कर रहे हैं। पुलिस कोऑर्डिनेशन के तहत इंटेलिजेंस एजेंसियों से भी समन्वय स्थापित किया गया है। जो भी इनपुट्स है उसको आपस में शेयर किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मॉनिटरिंग के लिए आईटी सेल को भी सक्रिय किया गया है और पब्लिक डोमेन में भी जो शिकायत मिल रही है। उसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment