आजमगढ़ : दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा घायल हो गया। गाजीपुर के बहरीयाबाद के अराजी कस्बा निवासी नाशरीन निशा अपने पति जफर अहमद और भतीजा जिगर के साथ गुरुवार की सुबह बाइक से बसखारी स्थित मखदूम बाबा मजार पर दर्शन करने जा रही थीं। उनकी बाइक तेज थी और अतरौलिया के सिकंदरपुर मोड़ से गुजरने के दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर होते ही बाइक पर बैठी नाशरीन निशा और जिगर बाइक से गिरकर चोटिल हो गए। लोगों की मदद से दोनों को अतरौलिया सौ शैय्या के अस्पताल ले जाया गया, जहां भतीजे को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में मौत हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment