.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सीएम योगी के आगमन पर चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा


काफिले के रूट पर हर गली व चौराहे पर पुलिस तैनात रही

एडीजी जोन रामकुमार ने स्वयं सुरक्षा की कमान संभाली थी

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरुवार को जनपद आग पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट से लेकर कार्यक्रम स्थल आइटीआइ कालेज के मैदान तक हर गली व चौराहे पर पुलिस के जवान लगे थे। हालांकि इससे जनता को परेशानी भी हुई। मुख्यमंत्री के गुजरने तक कई मार्गों पर यातायात रोक दी गई थी। कलेक्ट्रेट परिसर व पुलिस लाइन मार्ग पुलिस छावनी में तब्दील रहा। जोन के सभी जिलों से फोर्स बुलाई गई थी। एडीजी जोन रामकुमार ने स्वयं सीएम के सुरक्षा की कमान संभाली थी। जनपद पुलिस के अलावा बाहर से 30 एडिशनल एसपी व सीओ, 300 सब इंस्पेक्टर के अलावा 1500 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल लगे हुए थे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने शहर में उनके गुजरने वाले मार्ग की सभी दुकानों को बंद करा दिया था। पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट के अलावा ब्रह्मस्थान, मुकेरीगंज से आइटीआइ कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले मार्ग की दुकान के साथ एजेंसी तक को बंद करा दिया गया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment