.

.

.

.
.

आजमगढ़: सीएम के हाथों सौगात पाकर गदगद हुए लाभार्थी



स्वयं सहायता समूूूूह संचालिकाओं को मिला चेक, कृषि यंत्रों की चाभी भी

कृषि, ग्राम विकास, स्वास्थ्य व मत्स्य विभाग की योजनाओं का मिला लाभ

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आइटीआइ के मैदान में विभिन्न योजनाओं के 20 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह संचालिकाओं को चेक, कृषि यंत्रों की चाभी, आवासीय योजना आदि का चेक सौंपा। कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इन्हें अवसर देकर उद्योगों को बढ़ावा देना है। सीएम ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सूर्य देई व सुभाष चंद्र यादव को एक-एक लाख का चेक, कृषि विभाग के कृषि यंत्र की चाभी तारा देवी व अंजू देवी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत भीमराव अंबेडकर सहायता समूह की पूनम व राजा सुहेल देव स्वयं सहायता समूह की कुसुम को चेक, मुख्यमंत्री आवास योजना में बदामी व मीना देवी व प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अनीता प्रजापति को आवास की चाबी, पीएम स्वनिधि योजना में बुद्धु राम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में प्रमोद यादव को चेक, ओडीओपी योजना के तहत राजधारी यादव को दस लाख का चेक, मत्स्य विभागी की योजना मोटर साइकिल विथ आइस बाक्स दया राम, थ्रीविह्वलर एवं विथ आइस बाक्स याहिया अंसारी, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड ममता निगम व जय भारत को लाभ दिया गया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में अर्पिता यादव को प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अंजली शर्मा, घरौनी जयाराम व प्रधानमंंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का लाभ अनंत प्रताप भारती को दिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment