.

.
.

आजमगढ़: प्रवीण यादव जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय टीम के कोच बने


बुल्गारिया में 15 से 21 अगस्त तक जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित है


प्रवीण पूर्व में भी थाईलैंड और हंगरी में भी भारतीय टीम के प्रशिक्षक रह चुके हैं

आजमगढ़: 15 से 21 अगस्त 2022 को जूनियर (फ्री स्टाइल )विश्व कुश्ती प्रतियोगिता सोफिया बुल्गारिया में आयोजित हो रही हैं। जिसके लिए भारतीय कुश्ती टीम के कोच प्रवीण कुमार यादव को भारतीय कुश्ती संघ द्वारा नियुक्त किया गया । कुश्ती टीम 13 अगस्त 2022 को दिल्ली से रवाना होगी कुश्ती टीम के साथ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रवीण कुमार यादव आजमगढ़ जनपद के मोहल्ला मूसेपुर निकट रेलवे स्टेशन आजमगढ़ के निवासी हैं । इससे पूर्व भी 2019 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप थाईलैंड एवं 2021 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप हंगरी में भारतीय कुश्ती टीम के प्रशिक्षक रह चुके हैं। प्रवीण कुमार को कुश्ती कोच बनाए जाने पर आजमगढ़ के कुश्ती खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। इनके इस उपलब्धि पर आजमगढ़ कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ,सुरेश कुमार उपाध्याय, विजय शंकर यादव ,शंभू नाथ यादव ,आनंद देव उपाध्याय, लालचंद यादव, सतीश जालान ,ज्ञान शंकर पहलवान, कोमल पहलवान, राम अवध यादव, राधा मोहन गोयल ,बुझारत यादव , रामदयाल यादव, युगांत उपाध्याय ,रामवृक्ष यादव एवं नवीन कुमार यादव आदि ने बधाई दी और देश के लिए अधिक से अधिक पदक लाने की उम्मीद जताई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment