कौंसिल का प्रतिनिधिमंडल आरोपी सबाउद्दीन आजमी के घर पंहुचा
आजमगढ़ : मुबारकपुर के मोहल्ला महमूदपुरा (अमिलो) से आइएसआइएस से संबंध रखने के आरोप में एटीएस द्वारा गिरफ्तार सबाउद्दीन को ओलमा कौंसिल कानूनी सहायता उपलब्ध कराएगा। राष्ट्रीय ओलेमा कौंसिल का एक प्रतिनिधिमंडल आरोपी सबाउद्दीन आजमी के घर गुरुवार की रात पहुंचा और स्वजन से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली। बताया गया एटीएस ने सबाउद्दीन आजमी को उसके घर से तीन अगस्त को उठाया और बाद में आइएसआएस का आतंकी बताकर गिरफ्तार कर लिया। उसके स्वजन ने राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सबाउद्दीन बेगुनाह है। सीधा- साधा नौजवान घर पर रहकर हैंडलूम पर बुनाई करता था। एटीएस वाले आश्वासन देकर साथ ले गए थे कि पूछताछ कर छोड़ दिया जाएगा। आरोप है कि लूम के औजार भी उठाकर ले गए। प्रतिनिधिमंडल में ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर रशादी के पुत्र व एएमयू छात्रसंघ के निवर्तमान सचिव होजैफा आमिर रशादी, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष नुरुल होदा अंसारी, मुबारकपुर विधानसभा इकाई अध्यक्ष अब्दुल मुगनी आदि शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment