टक्कर से मकान का बारजा और बरामदे की दीवार ध्वस्त हुई
आजमगढ़: प्रयागराज-आजमगढ़ मार्ग पर बरदह थाना क्षेत्र के भीरा बाजार के पास गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक इश्तियाक के मकान में घुस गया। इसमें ट्रक के खलासी की मौत हो गई, वहीं मकान के सामने झाड़ू लगा रही महिला व ट्रक पर सवार एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। किशोर को जौनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि महिला का नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। ट्रक की टक्कर से मकान का बारजा और बरामदे की दीवार ध्वस्त हो गई। एसआइ शमशेर सिंह ने बताया कि ट्रक समेत चालक को कब्जे में ले लिया गया है। आजमगढ़ से प्रयागराज की तरफ जा रहा खाली ट्रक बरदह थाना के भीरा बाजार पहुंचने के साथ अनियंत्रित हो गया। चालक जब तक कुछ कर पाता कि सड़क किनारे एक घर में घुस गया। ट्रक के खलासी नीरज निवासी बीरापुर, थाना लालगंज, मिर्जापुर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक पर सवार किशोर अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। अपने मकान के बाहर झाड़ू लगा रही आतिया भी चपेट में आकर घायल हो गईं। ट्रक की टक्कर से मकान का बारजा समेत आगे का हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। पुलिस ने जेसीबी से मकान से किसी तरह से ट्रक को अलग किया। क्षतिग्रस्त ट्रक से बड़ी मुश्किल से खलासी के शव को बाहर निकाला गया।
Blogger Comment
Facebook Comment