अंजानशहीद गांव में पुरानी चहारदीवार गिराने एवं हरा पेड़ काटने का है आरोप
आजमगढ़: जीयनपुर क्षेत्र के अंजानशहीद गांव में पुरानी चहारदीवार गिराने एवं हरा पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए गांव के रकीब ने गांव के प्रधान अजीम सहित पांच लोगों के खिलाफ बुधवार को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। रकीब का आरोप है कि 21 अगस्त की सुबह प्रधान अजीम के अलावा नेसार, सोफियान, रेहान, अशरफ ने पुरानी चहारदीवारी गिरा दी। जब मना किया तो आरोपियों ने दौड़ा लिया और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि प्रधान सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी विवेचना चल रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment