जहानागंज पुलिस ने पकड़ा,फर्जी हस्ताक्षर बनाकर एमडीएम के 1.08 लाख रुपये निकाला था
आजमगढ़: जहानागंज पुलिस ने गुरुवार को ब्लाक तिराहे से मध्याह्न भोजन की धनराशि गबन के आरोपित सीतापुर जिले के निवासी पूर्व प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया है। उन्होंने संयुक्त खाते से फर्जी हस्ताक्षर बनाकर 1.08 लाख रुपये निकाल लिया था। गोड़सर निवासी राजू प्रसाद ने तहरीर दी थी कि श्रीराम राष्ट्रीय इंटर कालेज जहानागंज में कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत गठित अभिभावक संघ का अध्यक्ष हूं। मेरा और प्रधानाचार्य श्रीराम राष्ट्रीय इंटर कालेज का संयुक्त खाता बडौदा यूपी बैंक शाखा जहानागंज में खुला है। दोनों के संयुक्त हस्ताक्षर से खाता संचालित होता है जिसका चेकबुक प्रधानाचार्य के कार्यालय में रहता है, जिसके कस्टोडियन प्रधानाचार्य हैं। 30 मई को तत्कालीन प्रधानाचार्य रामबचन चौहान ने चेक पर मेरा कूटरचित हस्ताक्षर बनाकर एक लाख, आठ हजार, 255 रुपये अपने निजी खाते में हस्तांतरित करा लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सदर सौम्या सिंह व प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह ने ब्लाक तिराहे के पास से आरोपित पूर्व प्रधानाचार्य रामबचन चौहान निवासी रामकृष्णपुरी नैपालापुर थाना कोतवाली द्वितीय, सीतापुर को गिरफ्तार कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment