जिले के 03 थानों के हास्टल, बैरक एवं विवेचना कक्षों का लोकार्पण हुआ
आजमगढ़: बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आजमगढ़ के 03 थानों के कुल 96 कर्मियों के लिए हास्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष का वर्चुअल लोकार्पण किया । थाना तबहबरपुर में 40 कर्मियों के लिए हास्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष, थाना देवगांव में 40 कर्मियों के लिए हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष तथा थाना बरदह में 40 कर्मियों के लिए हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का लोकार्पण किया गया। थाना तहबरपुर में उक्त कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment