.

.

.

.
.

आजमगढ़: करंट से मजदूर की मौत,पेड़ पर फंदे में लटका मिला एक का शव


लालगंज व तरवां क्षेत्र की हैं घटनाएं

आजमगढ़:लालगंज क्षेत्र के चेवार पूरब गांव में गुरुवार की रात करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। चेवार पूरब गांव निवासी वीरेंद्र मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाते थे। मार्चरी हाउस पहुंचे पिता रामबली ने बताया कि रात में गर्मी ज्यादा होने के कारण कमरे में पंखा लगा रहे थे कि किसी तरह से करंट की चपेट में आने से अचेत हो गए। स्वजन लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं तरवां क्षेत्र के लहुरी तरवां गांव के सिवान में दोना नदी के किनारे शुक्रवार को आछी के पेड़ पर एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव मिला। लहुरी तरवां गांव निवासी शिवधनी ईंट भट्ठे पर मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाते थे। मर्चरी हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र शीशमोहन ने बताया कि देर शाम घर से पैदल बाजार जाने की बात कहकर निकले, लेकिन देर रात वापस घर नहीं लौटे, तो सभी ने अपने आसपास और रिश्तेदारों से पता किया। रात में कहीं पता नहीं चल सका। सुबह जब ग्रामीण धान की रोपाई करने के लिए जा रहे थे, तो देखा कि दोना नदी के किनारे आछी के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment