गैंग लीडर धीरू उर्फ धीरेंद्र अवैध शराब की तस्करी करता है - एसपी
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को शराब तस्कर धीरू उर्फ धीरेंद्र सिंह के गैंग के दो सदस्यों को सूचीबद्ध करने के साथ डी-97 गैंग का नाम दिया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि गैंग लीडर धीरू उर्फ धीरेंद्र निवासी भटौली इब्राहिमपुर, जीयनपुर एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर अवैध शराब की तस्करी करता है। उसकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (आपराधिक गैंग) किया गया है। यह गैंग धीरेंद्र गैंग के नाम से जाना जाएगा। गैंग में मनोज उर्फ धनंजय राजभर निवासी ढेलुआ बसंतपुर व धीरेंद्र सिंह निवासी सिकंदरपुर, थाना मुबारकपुर व हाल पता दाउदपुर खालिसपुर, थाना जीयनपुर सदस्य हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment